दर्शन करने रामदेवा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर पर चढ़ा ट्रेलर, चार की मौत

0
26

पाली: ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दर्शन करने रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 21 लोग घायल हुए है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली दो टुकड़ों में बंट गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे राजस्थान के पाली में शिवगंज-सिरोही हाईवे पर हुआ है। सभी लोग गुजरात के रहने वाले है।

ये भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत

करीब 25 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रामदेवरा के लिए बनासकांठा से निकले थे। ये सभी सुमेरपुर के पास पहुंचने वाले थे, तभी रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर ट्रैक्टर पर चढ़ गया और घसीटते हुए आगे चल रहे ट्रेलर की तरफ ले गया। कुछ लोग ट्रेलर में फंस गए और कुछ उछल कर सड़क पर जा गिरे। हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: दो साल की मासूम को छोड़कर फरार महिला – हनीट्रैप गैंग गिरफ्तार

जिस हाईवे पर यह हादसा हुआ वहां करीब 5 घंटे पर दो ट्रक में भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई तो हाईवे जाम हो गया। एहतियात के तौर पर वन-वे किया हुआ था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हाईवे को सुचारू कर ही रहे थे कि अचानक से यह हादसा हो गया। सड़क पर बिखरे शवों को देख हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा तो करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here