बहन के साथ खेल रही थी ढाई साल की मासूम, पहली मजिल से गिरने से मौत

0
33

इंदौर: शहर के कुशवाह नगर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ढाई साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक पहली मंजिल से नीचे गिर गई। घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर स्थित विजयवर्गी कॉलोनी में रहने वाले जीवंत नायक की मासूम बेटी डॉली अपनी बहन के साथ छत पर खेल रही थी। इसी दौरान खेलते वक्त वह रेलिंग पर चढ़ते समय पहली मंजिल से नीचे गिर गई। सिर में अधिक चोट आने के बाद गंभीर अवस्था में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची मां घर के कामों में व्यस्त थी। आवाज सुनने के बाद जाकर देखा तो बच्ची गंभीर अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही हो।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here