शादी से इनकार करने पर युवती का अपहरण, SI बनकर पिता को किया था फोन

0
127

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शादी से इनकार करने पर युवती का अपहरण कर लिया गया। कुछ महीनों पहले युवती की शादी तय हो गई थी। घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। इसी बीच युवती को युवक की सच्चाई पता चली कि वह नशेड़ी है। ऐसे में युवती ने शादी से इनकार दिया। शादी से इनकार करने के बाद आरोपी आएद इन युवती को फोन कर धमकाने लगा, जिससे परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की। अब आरोपी ने युवती का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह थाने पर बयान देने जा रही थी।

ये भी पढ़ें- शराब के पैसे नही देने पर बदमाश ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

दरअसल, युवती की शादी मऊगंज क्षेत्र के दुबगवां दुबान निवासी मोनू द्विवदी के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों से शादी के कार्ड छप चुके थे। सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी। तभी युवती को पता चला कि जिससे उसकी शादी हो रही है, वह अच्छा लड़का नहीं है, बल्कि नशे का आदी है। सच्चाई जानकार युवती ने ऐन वक्त पर शादी करने से मना कर दिया। इसके आड़ ही मोनू उसके पीछे पड़ा था और धमकियां देने लगा था। इससे परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें- 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में छोड़कर भागे आरोपी

जानकारी के मुताबिक़, युवती को पहले गुरूवार को मऊगंज थाने बयान कराने आना था, लेकिन आरोपी मोनू को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हो गई थी। ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाया और SI बनकर युवती के पिता को फोन किया। उसने कहा कि मऊगंज थाने से SI बोल रहा हूं। बेटी को लेकर आ जाओ बयान कराने।

ये भी पढ़ें- बैंक से चोरी हुए 24 लाख के चेक, ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर होना था पैसा

ऐसे में पिता अपनी बेटी और दो अन्य लड़कियों को लेकर गांव की ऑटो में सवार होकर थाने जा रहा था। सभी लोग ऑटो में सवार होकर पथरिया नदी के पास पहुंचे तो सामने से एक कार आई। इसमें सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद युवती के पिता ने मोनू द्विवेदी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here