लड़की बनकर करते थे वीडियो कॉल, अश्लील रिकॉर्डिंग कर करते थे ब्लैकमेल

0
142

इंदौर: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लड़की बनकर लोगो को वीडियो कॉल करते और अश्लील हरकतें कर रिकॉर्डिंग कर लेते थे फिर ब्लैकमेलिंग कर पैसो की डिमांड करते थे। विजय नगर पुलिस ने स्कीम नंबर 54 से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- भाभी की बहन से शादी कर सेक्स रैकेट में धकेलने की कोशिश, नहीं मानी तो कर दिया सौदा

दरअसल, इस गिरोह के युवक मोबाइल एप के जरिए खुद को लड़की दिखाकर वीडियो कॉल करते थे और फिर अश्लील हरकत कर सामने वाले की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल करते थे। सभी आरोपी स्कीम नंबर 54 में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। चारो मूलतः गुना के रहने वाले हैं। डीसीपी जोन -2 संपत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को रहवासी बिल्डिंग्स की चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें- माँ को जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से व्यापारियों ने किया दुष्कर्म, खिलाई गर्भनिरोधक गोलियां

इस पर टीआई तहजीब काजी की टीम ने सादी वर्दी में जाकर इनके फ्लैट की रैकी की और उन्हें पकड़ लिया। इनसे 5 मोबाइल फोन व कुछ गैजेट्स मिले हैं, जिनका इस्तेमाल कर ये लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। इनके खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिन्होंने इन्हें फ्लैट किराए पर दिया है, उसके मालिक को भी बुलाया है। यदि किराएदार की सूचना नहीं दी होगी तो उस पर भी एक्शन लेंगे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here