पंडित प्रदीप मिश्रा का एक्सीडेंट, दो पलटी खा गई कार

0
4973

हरिद्वार: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का एक्सीडेंट हो गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वह कथा सुनाने के लिए कथा स्थल पहुंच रहे थे। हादसा कितना बड़ा था, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी कार दो बार पलटी खा गई। राहत की बात ये है कि हादसे में पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें- दो लड़कियों ने रचाई समलैंगिक शादी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मान्यता देने से किया इनकार

दरअसल, हरिवार में पंडित मिश्रा की शिव महापुराण की कथा चल रही है। हादसे के बाद उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा शुरू कर दी है। उन्होंने खुद अपने कुशल होने की खबर दी है। हालांकि, इस हादसे से उनके भक्तजन डर गए थे लेकिन उन्हें सकुशल देखकर उन्होंने राहत की सांस ली है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here