तीन साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत

0
310

इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित फीनिक्स टाउनशिप में रहने वाली महिला द्वारा अपने तीन साल के बेटे के साथ ट्रेन कटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला ने देवास में जाकर बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र में बच्चे समेत आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक महिला बेटे को कोचिंग छोड़ने जाने का कहकर घर से निकली थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है।

बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस के मुताबिक, देवास नाका स्थित फिनिक्स टाउनशिप में रहने वाली संध्या पति शिवशंकर यादव तीन साल के बेटे वंश के साथ देवास में ट्रेन के सामने कूद गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके से बच्चे का स्कूल बैग मिला है। घटना कल शाम की है। घटना के समय महिला का पति पीथमपुर अपने कार्य पर गया हुआ था। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में किसी को नही पता है। पुलिस ने शवों को पीएम कराकर मामले की जांच शुरू करदी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here