गर्लफ्रेंड कर थी पाइप लाइन की रेकी, फिर बदमाश करते थे तेल की चोरी

0
108
oil pipe line robberd

हरियाणा: हरियाणा पुलिस ने तेल चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है। रेवाड़ी पुलिस ने गिरोह में शामिल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल एक बदमाश की गर्लफ्रेंड पहले तेल पाइप लइनों की रेकी करती थी। इसके बाद बदमाश वारदात को अंजाम देते थे और तेल चुराते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 25 लाख रूपये के पेट्रोल के टैंकर और अन्य सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- एकसाथ 4 लाश मिलने से हडकंप, परिजनों ने TI पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, गिरोह ने साल 2021 में पाइप लइनों में सेंध लगाकर तेल चोरी की 12 वारदातों को अंजाम दिया है। ये वारदातें रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और झज्जर के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी की गई है।

गिरोह में शामिल एक बदमाश पाइप लाइन में वॉल्व लगाने का काम करता था। एक पाइप लाइन में वॉल्व लगाने के लिए वह 50 हजार रुपये लेता था। यह बदमाश पेशे से वेल्डिंग का मिस्त्री हैं। वारदात में शामिल एक बदमाश की गर्लफ्रेंड पहले पाइप लइनों की रेकी करती थी और गिरोह को पूरी जानकारी देती थी।

ये भी पढ़ें- ठगी का शिकार बन रहे सोने के व्यापारी, चूक से लग सकता है लाखों का चूना

पूरी जानकारी मिलने के बाद बदमाश वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह में करीब 15 बदमाश शामिल है, जिसमें से 9 पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बदमाशों से 7 वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें 2 बड़े टैंकर, 2 छोटे टैंकर, एक छोटा ट्रक, 2 कार के अलावा चोरी में प्रयोग होने वाला एक पंप, मोटर, पाइप रेंच व ड्रम बरामद शामिल हैं।

एक बड़े टैंकर में 22 हजार लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य बहादुरगढ़ के एक एरिया में चोरी किया हुआ तेल बेचते थे। पुलिस को अभी एक साल में 12 वारदातों के बारे में पता लगा है। पुलिस पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here