सोशल मीडिया पर महिला को बता दिया नगरवधू इंस्टाग्राम पर भी कर रहे गंदे कमेंट

0
139
sextortion racket

इंदौर: इंदौर पुलिस लगातार सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराधों को रोकने के प्रयास कर रही है लेकिन अपराधी हर नए दिन कोई न कोई क्राइम सोशल मीडिया के जरिये कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को बदनाम करने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक मामला विजय नगर थाने में दर्ज किया गया है।

दरअसल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक महिला की फर्जी आईडी बनाकर उसके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर बदनाम किया जा रहा था। युवती को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी फोटो लगाकर बदनाम करने के मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है, जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम का डाटा को खंगाला जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here