महंगे मोबाइल सस्ते में खरीदने के चक्कर में उलझे इंदौर के कई मोबाइल कारोबारी

0
327
mobiles

इंदौर। ‌ चोरी के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल बुलाकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तार इंदौर से भी जुड़ गए हैं। इस गिरोह से इंदौर के कई मोबाइल कारोबारी भी महंगे मोबाइल सस्ते में खरीदे हैं। ‌ इन कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्दी ही इन्हें गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश की बालाघाट पुलिस ने पिछले दिनों इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था ‌। सबसे पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना हुकुम सिंह और मनोज को पकड़ा बाद में इसमें शामिल झारखंड और आंध्र प्रदेश के 6 लोग भी पुलिस के शिकंजे में आ गए। इस गिरोह ने देश के कई शहरों में इसी तरह चोरी के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन मोबाइल बुलाएं और फिर उन्हें कम कीमत पर बेच दिया। से अभी तक करीब 300 मोबाइल फोन तथा 1000000 रुपए जप्त किए जा चुके हैं। गिरोह के सदस्यों से चोरी के 75 क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं। यह लोग चोरी के क्रेडिट कार्ड से किसी और के पते पर ऑनलाइन मोबाइल फोन बुलवा दे और फिर उन्हें बाजार में बेचते थे।

गिरोह ने इंदौर के मोबाइल कारोबारियों को भी कई मोबाइल बेचने की बात स्वीकारी है पिछले दिनों बालाघाट पुलिस की एक टीम ने दौरा कर गिरोह द्वारा बताए गए नामों की तस्दीक की है। सूत्रों के मुताबिक इंदौर के सौ से ज्यादा कारोबारी गिरोह के संपर्क में थे ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here