पहले युवती ने लगाया लव जिहाद का आरोप, अब बोली- अपनी मर्जी से गई युवक के साथ

0
379

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 13 जनवरी को स्टेशन पर बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एक लड़का और लड़की ट्रेन से उतार लिया था। इस मामले में बजरंगियों ने कहा था कि युवक बहुसंख्यक समुदाय की युवती के साथ जिहाद कर रहा था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

गौरतलब है कि घटना के बाद 24 जनवरी को युवती ने युवक के खिलाफ अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने और धर्मान्तरण कर निकाह करने का दबाव बनाने की शिकायत महू के कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन अब इस घटना में नया खुलासा यह हुआ है कि युवक और युवती के परिजन पहले से ही एक दूसरे के परिचित है।

ये भी पढ़ें हैवानियत की हदे पार, बछड़े के साथ दुष्कर्म

दरअसल, थाना प्रभारी ने बताया कि युवक और युवती दोनो के परिवारों के बीच कई सालों से पारिवारिक संबंध है। दोनों के माता-पिता को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि युवती अपनी मर्ज़ी से जा रही थी। बयान में भी युवती ने किसी प्रकार का कोई दबाव या दुर्व्यवहार की बात नही कही है। बताया जा रहा है कि दोनों अजमेर और पुष्कर घूमने जा रहे थे। युवती को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here