Monday, December 1, 2025
More

    आपसी विवाद में पति ने 10 साल के मासूम को फेंका, सिर फटने से मौत

    spot_img

    बारांः आपसी विवाद में दस साल के मासूम की जान चली गई है। पत्नी से चल रहे झगड़े से गुस्साए पति ने अपने दस साल के मासूम बेटे को खिड़की से फेंक दिया। सिर फटने से मासूम की मौत हो गई है। महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला राजस्थान के बारां जिले का है।

    ये भी पढ़ें- अय्याशी के लिए तीन शादियां, फिर भी 11 साल की बेटी से हैवानियत

    पुलिस के मुताबिक दो साल पहले सायरा की शादी असलम से हुई थी। शादी के बाद ही असलम शराब पीकर सायरा के साथ मारपीट करने लगा। दो दिन पहले दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सायरा अपने इस माह के मासूम को लेकर मायके चली गई थी।

    ये भी पढ़ें- लव मैरिज के एक साल बाद युवक की हत्या, सरेबाजार चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

    असलम पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। इस दौरान पत्नी ने खाना खाकर चलने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे गुस्से में आकर असलम ने अपने 10 माह के मासूम को खिड़की से फेंक दिया। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सायरा ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है।

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img