ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पति का पत्नी पर गुस्सा करना महंगा पड़ गया। पत्नी ने मति को मायके ले जाकर जमकर पिटाई की। उसकी आंखों में मिर्च डा;लार उसके पटक-पटककर लात-घूंसों से पीटा। जब इसे भी उसका मन नहीं भरा तो पिता और भाई से भी उसकी पिटाई करवाई। पति ने पत्नी से बचाने के लिए ACP से गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने नर्स के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर की गाली-गलौज
मुरैना के संजय सिंह की शादी दो साल पहले ग्वालियर की रहने वाली पूजा से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा। पत्नी ना तो ससुरालवालों का ध्यान रखती थी और ना ही पति की बात मानती थी। एक दिन पति काम से लौटा तो पत्नी ने खाना ही नहीं बनाया था। इस पर गुस्से में पति ने पत्नी को दो थप्पड़ जड़ दिए। पत्नी ने उस धमकी दी कि वह इसका बदला लेकर रहेगी।
ये भी पढ़ें- जगन्नाथ मंदिर के सामने पुजारी के बेटे की हत्या, हालात तनावपूर्ण
हालांकि कुछ देर बाद पत्नी प्यार से बात करने लगी। उसने पति से कहा कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है, वह उसे मायके छोड़ आए। इस पर पति उसे मायके छोड़ने गया। मायके पहुंचते ही पत्नी के सुर बदल गए और उसने पति से गाली-गलौज शुरू कर दी। पति ने विरोध किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया, ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। फिर कमरे में ले जाकर वहां आंखों में मिर्च झोंककर जमीन पर पटककर लात-घूंसों से जमकर पीटा।
ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए दोस्तों ने कर दी हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शव
इतने में भी पत्नी का मन नहीं भरा तो भाई और पिता ने भी उसे पिटवाया। जब वह लहूलुहान हो गया तो उसे छोड़कर भाग गए। घायल को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में टांके आए हैं। घायल संजय ने तत्काल विश्वविद्यालय थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बल्कि उसे थाने से भगा दिया। इसके बाद उसने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है।



