मोबाइल के लिए दोस्तों ने कर दी हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शव

0
115

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक युअवक की तीन टुकड़ों में मिली लाश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस पहले इसे हादसा मानकर चल रही थी लेकिन पीएम रिपोर्ट में इसे हत्या बताया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक मोबाइल फोन को लेकर युअवक की हत्या की गई और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 19 बच्चे सहित 23 की मौत

विकेश शेंद्र की हत्या के मामले में जांच में पुलिस को पता चला था विकेश आखिरी बार जीतू के साथ जाता दिखाई दिया था। इस पर पुलिस ने जीतू को पकड़ा और पूछताछ की तो मामला सामने आया। जीतू ने अपने साथी दौलत निर्मलकर और दो नाबालिगों के बारे में बताया। पुलिस ने इन्हें भी उठाया। इनके पास से पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल स्कूटर, चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- भीख मांग रहे साधु को घसीटकर पीटा, काट दी जटाएं

जीतू ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड में शामिल एक 16 साल के नाबालिग का मोबाइल फोन विकेश के पास था। नाबालिग ने विकेश को फोन बेचकर रुपये देने के लिए कहा था लेकिन विकेश ने लालच में आकर फोन हथिया लिया। कुछ दिन पहले इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस बार नाबालिग अपने साथ चाकू लेकर आया था। उसने विकेश को सबक सिखाने की इच्छा से चाकू मारे, जीतू और अन्य साथियों ने टी शर्ट से विकेश के हाथ बांध दिए थे और पीटने लगे, फिर उसे पटरियों के पास छोड़कर भाग गए थे।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर के ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारा छापा, एक करोड़ से ज्यादा की मिली संपत्ति

जीतू ने बताया कि हत्या कर उसे पटरियों पर इसलिए फेंक आए थे, ताकि ये एक हादसा लगे। पहले पुलिस भी इसे एक हादसा मान रही थी लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here