नई दिल्ली: कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। अब नवनीत कालरा से क्राइम ब्रांच लगातार पूछ्ताछ कर रही है। चाणक्यपुरी क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट सेल के दफ्तर में की गई पूछताछ में नवनीत ने कई खुलासे किए है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है नवनीत कालरा फरारी के दौरान कई राजनीतिक लोगों और ब्यूरोक्रेट्स के संपर्क में था। वहीं नवनीत कालरा फरारी के दौरान अलग-अलग ठिकानों पर छुपते हुए लोकेशन बदल रहा था और सोशल मीडिया के जरिए अपने जानकारों से बात करते हुए उनसे मदद मांग रहा था।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस नवनीत कालरा अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पड़ताल करते हुए सबूत जुटा रही है। बीते सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी की अंतरिम जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि, नवनीत कालरा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा था और अपने करीबी लोगों का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था। दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने की पुलिस ने उसके करीबियों के मोबाइल भी सर्विलांस पर लगा रखे थे, जिसके बाद उसके करीबी रिश्तेदार की लोकेशन बार-बार सोहना के फॉर्म हाउस की मिल रही थी जो कि नवनीत कालरा का है। पुलिस फार्म हाउस के बाहर सादी वर्दी में तैनात होकर लगातार उसकी निगरानी कर रही थी। खबर की पुष्टि होते ही मैदानगढ़ी थाने की पुलिस ने आरोपी को उसके फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया।




