महिला मित्र मामले में बुरे फंसे उमंग सिंघार, जल्द करने वाले थे शादी, FIR दर्ज

0
589

भोपाल: महिला के ख़ुदकुशी करने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार रात पुलिस ने उनके खिलाफ एकआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने उमंग सिंघार के खिलाफ सोनिया भारद्वाज को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, महिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, उमंग गुस्से में बहुत तेज हैं, अब सहन नहीं कर पा रही हूं। तुम अपनी लाइफ में जगह नहीं दे रहे हो, मैं जगह लेना चाह रही थी। साथ ही कुछ करीबियों ने भी पुलिस के समक्ष यह पुष्टि की है कि दोनों के बीच नोकझोंक होती थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद सिंघार ने कहा है कि सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है।

बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अपने लिए पत्नी की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात सोनिया भारद्वाज से हुई। दोनों के बीच दिल्ली में मीटिंग हुई और फिर बात आगे बढ़ गई। अंबाला में चर्चा है कि करीब 3 साल पहले दोनों की बातचीत शुरू हो गई थी। सोनिया भारद्वाज कम से कम 2 बार भोपाल आई है। इस बार पिछले 25 दिनों से भोपाल में और उमंग सिंघार के घर में रह रही थी। जबकि अंबाला में लोगों को पता है कि सोनिया भारद्वाज भोपाल में किसी मार्केटिंग कंपनी में जॉब कर रही थी।

पुलिस ने उसकी मां कुंती और बेटे आर्यन से भी पूछताछ की है। उन लोगों ने बताया कि सोनिया ने वीडियो कॉल कर रोते हुए सिंघार के साथ विवाद को बताया था। साथ ही कहा था कि उसका व्यवहार सही नहीं है। पुलिस ने कुछ फोटोग्राफ्स भी बरामद किए हैं। भोपाल पुलिस ने इस मामले में सिंघार के भी बयान लिए हैं।

बताया जा रहा है कि सोनिया भारद्वाज दो बार शादी कर चुकी है। हाई प्रोफाइल लाइफ के लिए सोनिया ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था। उसकी लाइफ स्टाइल से परेशान होकर दूसरे पति ने उसे छोड़ दिया था। उमंग सिंघार उसकी लाइफ में तीसरे नंबर पर थे, जिन से शादी करने की तैयारी कर रही थी। शायद उमंग को इस बात का पता चल चुका था इसीलिए सोनिया के सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘अब सहन नहीं होता है, किसी बात का स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं।’ इस मामले में मजेदार कॉमन पाइंट यह है कि उमंग सिंघार की भी 2 शादियां हो चुकीं हैं और सोनिया तीसरी थी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here