Friday, January 16, 2026
More

    पांच लाख रुपये के लिए बेटी ने की मां की हत्या, पत्थर से कुचला सिर

    spot_img

    बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल में स्टेट हाईवे पर मिले बुजुर्ग के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बुजुर्ग महिला की हत्या उसी की बेटी और दामाद ने की थी। हत्या के बाद शव को पॉलिथीन में डालकर जंगल में फेंक दिया। घर आकर कहा कि मां नर्मदा नदी में बह गई है। हत्या पांच लाख रुपयों के लालच में की गई है।

    ये भी पढ़ें Audio Bulletin: अफसर का बेटा सेक्सटॉर्शन रैकेट का सरगना – बेटी का पैर लेकर न्याय की गुहार लगा रहा पिता

    पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग भागिरती करीब एक महीने से अपनी छोटी बेटी ऊषा और दामाद करन वाईकर के साथ रह रही थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 5.82 लाख में गांव की जमीन बेचीं थी। मां ने ये सरे रुपये ऊषा के अकाउंट में रख दिए थे। मां का कहना था कि ये रुपये वह दोनों बेटियों में बराबर बांटेगी। इस पर ऊषा गुस्सा हो गई। उसका कहना था कि जब मां हमारे साथ रहती है तो बड़ी बहन रेखा को रुपये क्यों देगी।

    ये भी पढ़ें बेटी का पैर लेकर थाने पहुंचा पिता, कहा- ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला, देख भी नहीं पाया

    आरोपियों ने बताया कि इस बात को लेकर मां-बेटी के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी विवाद में ऊषा ने बड़ा पत्थर उठाकर मां के सिर पर मार दिया। पत्थर लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बेटी और दामाद ने शव को पॉलीथिन में लपेटा और जंगल में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए 1 जून को कोतवाली थाने पहुंचकर नर्मदापुरम में गुम होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img