Friday, January 16, 2026
More

    सैल्यूट आपको: तीन घंटे में बच्चे को खोज ली पुलिस, घर से हो गया था लापता

    spot_img

    इंदौर: चंदन नगर का रहने वाला 5 वर्षीय बच्चा घर से लापता हो गया था। परिजन ने काफी खोजा लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद पुलिस की शरण ली। पुलिस ने कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद बच्चे को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में गिरी गोदाम की दीवार, 6 मजदूरों की मौत

    गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि पांच साल का बच्चा घर से लापता हो गया है। पुलिस ने मामले को गम्भोर्ता से लेते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे बच्चे की जानकारी नहीं मिलने पर बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि बच्चा एक मंदिर में बैठा हुआ है।

    ये भी पढ़ें-  गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के बीच मारपीट, हुई चाकूबाजी

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बरामद किया। इसके बाद बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई और उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।

     

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img