सांप के डंसने पर बाबा के पास ले गए परिजन, दो मासूमों की हो गई मौत

0
55

दौसा: अंधविश्वास के जहर ने दो मसूम बेटियों की जान ले ली है। सांप के डंसने के बाद माता-पिता अपनी बेटियों को हॉस्पिटल ले जाने की जगह झाड़-फूंक करवाने के गए। बाबा तीन घंटे तक दोनों मासूमों को भस्म देता रहा लेकिन उन्हें होश नहीं आया। आखिरी में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पता चला कि बच्चियां पहले ही दम तोड़ चुकी है। मामला राजस्थान के दौसा का है।

ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

जानकारी के मुताबिक़, रोहिताश मीणा परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था। मंगलवार रात को 2:30 बजे कमरे में सांप घुस गया। इसने पहले पिता के पास सो रही 2 वर्षीय छोटी बेटी वंश को डसा। शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वह चिल्ला भी नहीं पाई और बेसुध हो गई। इसके बाद सांप ने मां पूजादेवी के पास सो रही 4 साल की मान्या को भी कान के नीचे डस लिया। इस पर वह जोर से चिल्लाई।

ये भी पढ़ें-  बिल वसूली करने आए युवक को मरने के लिए तलवार लेकर दौड़ो महिलाएं

बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां पूजा जाग गई। लाइट चालू करके देखा तो बेटी के कान पर सांप लटका हुआ था। जब तक परिवार मौके पर इकट्ठा हुआ, तब तक दोनों बेटियां बेहोश हो गई। इस पर परिवार के लोग दोनों को अलीपुर गांव में भक्तावाला बाबा के यहां पहुंचे। यहां बाबा ने करीब 3 घंटे तक झाड़-फूंक की।

ये भी पढ़ें-  सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत, कॉल करती रही बेटी

बाबा के घंटों तक झाड़-फूंक करने के बाद भी जब मासूमों को होश नहीं आया तो परिजन मासूमों को लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पता चला कि दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स का कहना है कि जांच की तो बड़ी बच्ची के कान के पीछे काटने का निशान मिला। छोटी बच्ची के शरीर पर कोई निशान या खून नहीं दिखा।

ये भी पढ़ें-  मीट दुकानदार को बेरहमी से पीटा, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

हालांकि, माना जा रहा है कि दोनों की मौत सांप के डसने से ही हुई है। उन्होंने बताया कि यदि बच्चियों को उसी समय हॉस्पिटल लेकर आ जाते तो जान बच सकती थी। पूजा व रोहिताश मीना की शादी 2018 हुई थी, उनके ये दो बेटियां ही थीं। एक साथ दो बेटियों की मौत से परिवार की खुशियां ही छिन गई। पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here