खेत में काम कर रहा था किसान, परिवार के सामने जबड़े में दबाकर ले गया बाघ

0
56

बिहार: बिहार के बगहा में एक आदमखोर बाघ ने किसान को मौत के घाट उतर दिया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में किसान अपनी पत्नी, बेटी और बहू के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी बाघ से उसपर हमला कर दिया। किसान के परिवार के सामने ही बाघ उसे जबड़े में दबाकर घसीटते हुए गन्ने के खेत में लेकर चला गया। जब गांव के लोग इकट्ठा होकर वहां पहुंचे तो किसान का शव पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, दो करोड़ का माल ख़ाक

मामला बैरिया काला गांव के बैरिया के पास सरेह का है। बुधवार को रामप्रसाद उरांव अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। वह किसान को अपने जबड़े में दबाकर घसीटता हुआ ले गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- पत्नी-बेटे को ढूंढने के लिए डाली थी पोस्ट, नकली क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगे रुपये

किसान की पत्नी और बेटी ने बताया कि हम सभी खेत पर काम कर रहे थे। अचानक से बिना आवाज किए बाघ ने हमला कर दिया। हम कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाघ ने उनका मुंह अपने जबड़े में जकड़ लिया था। और उन्हें घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया। वो चिल्ला रहे थे, हम भी लोगों से मदद मांग रहे थे। गांवों वालों के आने के बाद हम गन्ने के खेत में गए। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हमारी आंखों के सामने उनकी दर्दनाक मौत हो गई और हम कुछ नहीं कर पाए।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here