Sunday, December 7, 2025
More

    पैर कटने के बाद भी नहीं खोया हौसला, इंतजार कर रहे पिता को फोन कर बोली फार्मासिस्ट- ‘मेरा पांव कट गया है, आप अस्पताल आ जाइए’

    spot_img

    इंदौर: दवा कंपनी की जूनियर केमिस्ट कीर्ति शर्मा जॉब से घर लौट रही थीं। कीर्ति को लेने के लिए उसके पिता बापट चौराहे पर खड़े हुए थे लेकिन उससे पहले ही लवकुश चौराहे पर कीर्ति का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में कीर्ति का पैर कट गया। पैर कटने के बाद भी कीर्ति ने हौंसला नहीं खोया और पिता को फोन कर मेरा एक्सीडेंट हो गया है। आप अस्पताल आ जाइए।

    दरअसल, न्यू गौरीनगर निवासी 28 वर्षीय कीर्ति गांधीनगर स्थित सन फॉर्मा में जॉब करती है। शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे वह योहानन के साथ स्कूटर से घर आ रही थी। जैसे ही लवकुश चौराहा से एमआर-10 की तरफ बढ़ी पीछे से आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।

    इस दौरान योहानन तो बायीं तरफ गिर गई लेकिन कीर्ति का दायां पैर कंटेनर के अगले पहिए में फंस गया। भागने के चक्कर में चालक ने कंटेनर नहीं रोका और लगभग 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने कंटेनर चालक को रोका जब तक कीर्ति का दायां पैर घुटने के नीचे से कट कर अलग हो चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने कीर्ति को अस्पताल पहुंचाया।

    कीर्ति के पिता रामसेवक के मुताबिक हादसे के कुछ देर पहले ही कीर्ति का कॉल आया था। वह लेने के लिए बापट चौराहा पर खड़े हुए थे। हादसे से बाद भी कीर्ति ने हौसला नहीं खोया और मुझे कॉल कर कहा मेरा एक्सीडेंट हो गया है। आप अस्पताल आ जाइए। डॉक्टर्स को आखिरकार कीर्ति का घुटने का उपरी हिस्सा काटना ही पड़ा।

     

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img