नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की मौत

0
64

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में 11 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं। फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है।

ये भी पढ़ें- स्ट्रीट डॉग की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। खबर मिलने तक 3 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मौके पर रेस्क्य्यु ऑपरेशन जारी है। फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें-  गूंगी बहरी पत्नी पर ससुरालवालों की प्रताड़ना, गला घोंटकर हत्या की कोशिश

हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि फैक्ट्री में से धुएं का गुबार उठ रहा है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास एकत्र लोगो को घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी को अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- ‘गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है’, वॉइस मैसेज छोड़कर युवक ने लगाई फांसी

हालांकि नरेला में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। मई के महीने में नरेला में ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर हाइड्रा क्रेन भेजनी पड़ी थी और कई घंटों की कड़ी मशक्कतक के बाद आग पर काबू पाया गया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here