12वीं के छात्र को डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार

0
56

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा में नशे के आदी दोस्तों ने अपने ही साथी की बेरहमी से पिटाई की। आरोपियों ने उसके मुंह पर पैर रखकर जानवरों की तरह उसे पीटा। मारपीट में दो-तीन डंडे भी टूट गए। युवक रहम की भीख माँगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। वो लोग बेसुध होने तक उसपर डंडे बरसाते रहे। फिर अपनी धमक जमाने के लिए खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- इंजीनियर ने किसान से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

पुलिस ने बताया कि, वीडियो 15 दिन पुराना है। इटौरा गांव में 12वीं के नाबालिग छात्र के साथ तीन आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की थी। तीनों आरोपी नशे के आदी है। उन्होंने युवक से नशे के लिए पैसे मांगे थे, जिसको युवक ने देने से मना कर दिया था। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- नहर किनारे पड़ा मिला नवजात, ठंड में अकड़ गया शारीर

एक आरोपी ने युवक के मुंह पर पैर रख दिया। बाकी उसे डंडे से पीट रहे थे। बताया जा रहा है कि मारपीट में दो-तीन डंडे टूट गए लेकिन आरोपी नहीं रुके। युवक आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा था। हालांकि, घटना के 15 दिनों बाद आरोपियों ने अपनी धमक जमाने के लिए खुद वीडियो वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें- नहर किनारे पड़ा मिला नवजात, ठंड में अकड़ गया शारीर

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस जहां फरियादी को खोज रही थी। वहीं दूसरी तरफ किशोर हिम्मत कर परिजनों के साथ थाने पहुंच गया। पूछताछ के बाद जवा पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इस केस में आरोपी बालिग व पीड़ित नाबालिग है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here