ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर, 6 की मौत

0
62

बहराइच: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ये सड़क हादसा रोडवेज बस और ट्रक में हुई टक्कर के कारण हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, चार लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

ये भी पढ़ें- 12वीं के छात्र को डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की सुबह जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं।

ये भी पढ़ें- खून से सना मिला महिला का शव, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या

बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।

ये भी पढ़ें- इंजीनियर ने किसान से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए का निर्देश दिया साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here