शिवलिंग बना रहे बच्चों पर गिरी दीवार, 9 की मौत

0
77
Sagar accident wall collapse

Sagar accident wall collapse

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई है। यहां 50 साल पुराने मकान के दीवार ढह गई, जिसमें यह बच्चे दब गए। इस हादसे में 15 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ के मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक, रहली विधानसभा के शाहपुर में सावन में  मंदिर में शिवलिंग निर्माण चल रहा है। शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार को छुट्टी होने से बच्चे भी मंदिर पहुंचे और शिवलिंग बनाने लगे। इसी दौरान मंदिर से लगे मकान की दीवार अचानक गिर गई। लगातार हो रही बारिश के मंदिर की दीवार की मिट्टी भी धंसने लगी। बताया जा रहा है कि मकान 50 साल पुराना है। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से मलबा हटाकर बच्चों के शव निकाले गए।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here