कटिहार: कटिहार शहर के दुर्गा स्थान काली मंदिर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विकेश कुमार (22) ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विकेश मूल रूप से अररिया जिले का रहने वाला था और अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
सोमवार सुबह जब मकान मालिक किसी जरूरी काम से विकेश के कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। भीतर का दृश्य दिल दहला देने वाला था—विकेश का शव पंखे से लटका हुआ था।
सुसाइड नोट में टूटे रिश्ते का ज़िक्र
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें विकेश ने लिखा, ‘मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता। तुम्हें भूलने की बहुत कोशिश करता हूं, लेकिन अगर भूल नहीं पाया, तो सुसाइड कर लूंगा।” इस नोट में किसी युवती का स्पष्ट ज़िक्र है, जिससे वह एकतरफा प्रेम करता था या किसी रिश्ते के टूटने का गहरा असर उस पर पड़ा था।
बहन के घर चले जाने के बाद अकेला था विकेश
स्थानीय लोगों के अनुसार, विकेश की बहन का एग्जाम हाल ही में समाप्त हुआ था और वह घर लौट गई थी। उस समय विकेश अकेला रह रहा था। संभवतः इसी अकेलेपन और मानसिक तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
कटिहार पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच की जा रही है और मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल उपकरणों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंधों में निराशा का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।


