लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। घटना सुबह करीब 4:45 बजे काकोरी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले की है। हादसे के वक्त बस में 39 यात्री सवार थे। चालक की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बस चालक ने बताया कि चलते समय अचानक पिछले पहिए से धुआं उठता देखा। उसने तुरंत बस को किनारे लगाकर रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यात्रियों और चालक-परिचालक ने मिलकर बस में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि सभी 39 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया। दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटना के चलते कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस और यूपीडा कर्मियों की मदद से थोड़ी देर में आवागमन फिर से सुचारू कर दिया गया।


