TI पर आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक ने पलटा बयान, बोली- पिता तुल्य हैं अयाची

0
98
Indore TI

कटनी: कटनी के बरही टीआई पर आरोप लगाने वाली महिला आरक्षक ने कुछ दिनों पूर्व टीआई पर शारिरिक शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन अब वह अपने बयान से एकदम बदल गई है। इतना ही नहीं, उसने मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी मनोज केडिया को आवेदन पत्र देकर इस बात की मांग की कि बरही टीआई संदीप अयाची को बहाल कर दिया जाए। इससे पहले उसने बरही टीआई पर कई आरोप लगाए थे। इसके बाद कटनी पुलिस अधीक्षक ने संदीप अयाची को लाइन हाजिर दिया था। इसके बाद से महिला लगातार अपने बयान बदलती रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर के पुलिस कमिश्नर और ACP को राष्ट्रपति पुलिस पदक

इस कहानी में एक नया मोड़ तब आ गया जब महिला आरक्षक एसपी ऑफिस पहुंची और संदीप अयाची की बहाली की मांग करने लगी। महिला आरक्षक ने बताया कि अयाची उसके पिता तुल्य हैं। उसने बताया कि संदीप अयाची मेरे गार्जियन की तरह है और उन्होंने मेरी बहुत मदद की है। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। भावनात्मक लगाव होने के कारण मैंने आरोप लगा दिए थे। वह मेरे पिता तुल्य हैं ।उसने यह भी कबुला है कि वह अब होश में है और अब वह बयान नही बदलेगी।

ये भी पढ़ें- एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती: 4000 से बढ़कर 600 हुई पदों की संख्या

ये था मामला

जबलपुर के कोतवाली थाने में उक्त महिला आरक्षक ने संदीप अयाची से कथित प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके बाद कटनी पुलिस अधीक्षक ने बरही थाने के टीआई संदीप अयाची को लाइन अटैच कर दिया था और मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया को सौंप दी थी। मामले बाद से ही महिला आरक्षक लगातार अपने बयान बदल रही है। इसके पूर्व महिला कांस्टेबल ने शपथ पत्र देकर टीआई अयाची की मुश्किलें कम कर दी है और अब लाइन हाजिर संदीप अयाची की बहाली के प्रयास कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here