इंदौर के पुलिस कमिश्नर और ACP को राष्ट्रपति पुलिस पदक

0
300

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा। पुलिस सेवा में रहते हुए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हरिनारायण चारी मिश्र पहले आईपीएस है, जिन्होंने 16 साल पहले इंदौर में टीआई के रूप में अपना करियर शुरू किया था और आज उसी शहर के पहले कमिश्नर बने हैं। इंदौर में पदस्थ सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले को भी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

मिश्र इंदौर में एसडीओपी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआइजी और आइजी बनने वाले भी एकमात्र अधिकारी हैं। 2003 बैच के आइपीएस हरिनारायण चारी मिश्र वर्ष 2005 में हातोद थाने के प्रभारी के पद पर इंदौर आए थे।
प्रशिक्षण पूरा होने पर सरकार ने उन्हें एक साल बाद महू का एसडीओपी नियुक्त किया।

इसके बाद वे बालाघाट, खंडवा, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हुए और 5 दिसंबर 2016 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में इंदौर आए। उन्हें मार्च 2017 में पदोन्नत किया गया और 15 मई 2019 तक शहर में डीआइजी के रूप में कमान संभाली। इसके बाद दिसंबर 2021 में शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here