उज्जैन: उज्जैन एसटीएफ ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो कि मुंबई से 70 लाख रुपये लूटकर भागे थे। लूट करने के बाद दोनो आरोपी उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 3 लाख रूपये नगद और एक कार भी बरामद की है।
वहीं, मामले में एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद कार भी चोरी की है। आरोपियो को उज्जैन के भूखी माता क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मुंबई में बंदूक की नोक पर 70 लाख रुपये की लूट की थी।



