Friday, January 16, 2026
More

    सरकारी स्कूल के छात्रों का आरोप- ‘वंदे मातरम्’ बोलने पर डांटती है प्रिंसिपल, विरोध में लगाए नारे

    spot_img

    भोजपुर: बिहार के भोजपुर में सरकारी स्कूल के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। बच्चों का आरोप है कि प्रिंसिपल ‘भारत माता की जय’ बोलने पर डांटती हैं और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाने से रोकती है। वहीं, छात्रों ने तिलक मिटाने का आरोप भी लगाया है। ये वहीं स्कूल है, जहां से कुछ दिन पहले बच्चियों का शौचालय साफ़ करते हुए वीडियो सामने आया था।

    ये भी पढ़ें- बोरे में बंद मिला आधा कटा शव, इलाके में फैली सनसनी

    मामला जिले के भलुहीपुर गांव के मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय का है। यहां से छात्रों की नारेबाजी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रिंसिपल पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। छात्र ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

    ये भी पढ़ें-  कोचिंग के बाहर छात्राओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

    बच्चों की नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो प्रिंसिपल पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इधर मामले पर शगुफ्ता प्रवीण का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये विरोध क्यों हो रहा है। इसको लेकर छात्राओं का कहना है कि जब भी हम लोग भारत माता की जय बोलते हैं प्रिंसिपल शगुफ्ता प्रवीण डांटने लगती है। अगर कोई पूजा करके और तिलक लगाकर स्कूल में आ जाए तो उसका तिलक मिटा देती है।

    ये भी पढ़ें-  गोल्ड लोन कंपनी में बड़ी लूट, 23 किलो सोना- 11 लाख कैश लेकर फरार बदमाश

    बच्चियों ने ये भी आरोप लगाया कि, प्रिंसिपल का कहना है- इस स्कूल में “भारत माता की जय” के नारे नहीं लगाए जाएंगे। इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों ने हंगामा क्यों किया है, मैं नहीं जानती हूं। मैं दो दिनों से छुट्टी पर थी। आज सोमवार को ही स्कूल आई हूं। छुट्टी के दौरान मैं अपने पति को पटना इलाज के लिए ले जा रही थी।

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img