‘तुम्हारा लड़का ड्रग्स केस में पकड़ाया है बचाना है तो 50 हजार अभी ट्रांसफर कर दो’

0
97

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जिसमें एक दंपत्ति को अनजान नंबर से व्हाट्सअप पर फोन आया और बोला।तुम्हारा बेटा ड्रग्स केस में पकड़ाया है। यदि उसे बचाना है तो अभी 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो. घटना पर पति–पत्नी पुलिस थाने पहुँचे तो मामला डिजिटल अरेस्ट के फ्राड का निकला।

जानकारी के मुताबिक अनीता पति नरसिहं राठौर को सुबह करीब 11 बजे उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन उठाते ही उनसे कहा गया कि उनके लड़के को ड्रग्स केस में पकड़ा गया है। यदि मामले को रफा–दफा करना चाहते है तो 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। इस पर अनीता अपने पति नरसिंह राठौर के साथ तुरंत थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने गरोठ एसडीओपी के साथ मिलकर मामले पर जानकारी ली। दरअसल, अनीता का बेटा कृष्णकांत जयपुर के धनवंतरी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। उससे कॉलेज की मदद से वीडियो कॉल पर बात की गई। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट का खुलासा हुआ और पुलिस से सूझबूझ से बड़ा फ्रॉड होने से बचा लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here