जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर और 4 इंस्पेक्टर को सीबीआई ने सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर में राजस्थान के पान मसाला कारोबारी सर छापे की कार्रवाई को दबाने के एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की थी। व्यापारी 25 लाख रुपए दे चुका था। इसके बाद परेशान किए जाने पर व्यापारी ने उनके खिलाफ शिकायत कर दी।
ये भी पढ़ें –बच्चों से 18 घंटे कराई जा रही थी मजदूरी, तबीयत खराब होने पर लोहे की रॉड से होती थी पिटाई
पान मसाला कारोबारी त्रिलोक चंद सेन ने बताया कि उसने दमोह के नोहटा में दो साल पहले केजीएच पान मसाला फैक्ट्री डाली थी। कारोबार सही नहीं चलने पर फैक्ट्री घाटे में चली गई। 19 मई को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने वहां छापा मारा। टीम ने 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया बताते हुए रिकवरी निकाली। व्यापारी का दावा है कि उसने पहले ही टैक्स भर दिया था, इसके बावजूद उससे पैसा लिया गया।
त्रिलोकचंद ने बताया कि सीजीएसटी के अधिकारी फैक्ट्री दोबारा खोलने देने की एवज में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। उसने कई बार रुपए देने से इनकार किया। बाद में सौदा 35 लाख रुपए में पक्का हुआ। पूरे पैसे तीन किस्तों में देने की बात तय की गई। त्रिलोकचंद ने पहली किस्त के 25 लाख दे दिए थे। इसके बाद बाकी पैसे देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें – आवारा कुत्तों ने नोंचकर ली पांच साल की मासूम की जान, बड़ी बहन पर भी किया हमला
परेशान होकर क्या पारी में सीबीआई से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद सीबीआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर कपिल कांबले और 4 इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। ऑफिस में कार्रवाई के दौरान सीबीआई को 21 लाख रुपए कैश मिले है।


