Monday, December 1, 2025
More

    जोरदार धमाके के साथ ढहा दो मंजिला मकान, तीन की मौत

    spot_img

    गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार सुबह हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। गैस सिलेंडर फटने तीन मंजिला मकान ढह गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मरने वालों में दो बच्चे शामिल है। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और मलबा हटाकर दबे लोगों को निकाले का प्रयास किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- हाई प्रोफाइल सुसाइड, केक्स एंड क्राफ्ट के मालिक ने लगाई फांसी

    लोनी इलाके की बबलू गार्डन कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब वहां स्थित एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ।ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास की जमीन भी दहल गई। सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद 2 मंजिला मकान भराभराकर गिर गया, जिससे मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए।

    ये भी पढ़ें-  गरबा पंडाल में घुसकर युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

    घटना की सूचना मिलने पर थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मकान में 8 लोग मौजूद थे।

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img