भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली सब स्टेशन पर हुए हाफ्से में जूनियर इंजीनियर बुरी तरह से घायल हो गया है। यहां मीटरिंग इंस्ट्रूमेंट मशीन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसमें भीषण आग गई। हादसे में मशीन से निकले गर्म तेल से जूनियर इंजीनियर झुलस गया।
ये भी पढ़ें- Instagram पर पोस्ट डालने को लेकर विवाद, चाकुओं से गोदकर की नाबालिग की हत्या
एमडी ऑफिस के पीछे सब स्टेशन पर मीटरिंग इंस्ट्रूमेंट लगा है। यह एक तरह से टैपिंग पॉइंट है। जहां पर बिजली की यूनिट की खपत आकलन किया जाता है। शुक्रवार रात मशीन में फॉल्ट हो गया, जिसे जेई समेत सात-आठ कर्मचारियों की टीम वहां मशीन ठीक कर रही थी। काम पूरा होने के बाद जैसे ही मशीन को चालू किया गया, उसमें जबरदस्त ब्लास्ट हो गया।
ये भी पढ़ें- घर में चल रही थी सगाई की तैयारी, दो दिन पहले युवक ने लगाई फांसी
ब्लास्ट के बाद मशीन में आग लग गई थी और मशीन का तेल नीचे गिर गया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर नीचे ही खड़े हुए थे, जिससे पूरा तेल उनपर गिर गया। गर्म तेल से उनका चेहरा और सीना बुरी तरह से झुलस गया। अन्य कर्मचारी दूर थे, इसलिए वे बच गए। कुछ को तेल के मामूली छींटे ही लगे।
ये भी पढ़ें- घर के बाहर दोस्त के साथ खेल रहा था मासूम, तेज रफ्तार ने ली जान
कर्मचारियों ने बताया कि मशीन बम की तरह फटी। तेज धमाका हुआ। इससे हम सहम गए। मौके पर खासी भीड़ भी लग गई। जेई सिंह को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी हालत अब थोड़ी ठीक बताई जा रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ट्वीट भी किए गए।


