Sunday, December 14, 2025
More

    पीट- पीटकर की पति की हत्या, वीडियो में बोली- बेटी के साथ करना चाहता था रेप

    spot_img

    झांसी:बेटी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। फिर रातभर लाश के साथ सोती रही। उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला कह रही है कि पति बेटी के साथ रेप करना चाहता था इसलिए उसे मार डाला। वह कहता था कि जो भी बेटी से शादी करने आएगा मंडप के नीचे उसका गला काट दूंगा। यदि उसे नहीं मारते तो वह मुझे मार देता। पुलिस ने दोनों मां बेटी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    ये भी पढ़ें – अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, एक महिला सहित चार की मौत

    वीडियो में 36 साल की महिला और 16 साल की बेटी लाश के साथ बैठी हुई है। बेटी घटना के बारे में बता रही थी कि इसी बीच महिला कहती है कि मैं पूरी बात बताती हूं। महिला ने बताया कि 2002 में मेरी शादी हुई थी। शादी के बाद कोई सुख नहीं मिला। पति हर दिन मारपीट करता था। उसकी हरकतों के कारण दो- दो साल मायके में रही। दिल्ली रहकर मजदूरी की। उसे तीन बार बाइक दिलाई लेकिन जुए की लत में उसने सभी को गिरवी रख दिया।

    महिला आगे कहती है कि 7 महीने पहले पति मजदूरी करने पंजाब चला गया था। 8 दिन पहले ही वहां से लौटा। यहां आते ही शराब पीकर मुझे फिर पीटने लगा। 8 दिन से बेटी मुझे उससे बचा रही है। इसी बीच कहने लगा कि यह घर खाली कर दो, जो खाना खिला रहा है, उसी के नाम यह घर कर दूंगा। इस पर महिला ने उससे कहा कि अभी बेटी की शादी करनी है। तो कहने लगा कि जो भी उससे शादी करने आएगा मंडप के नीचे उसका सिर काट दूंगा।

    ये भी पढ़ें खाना खाते समय कुर्सी से गिरा टोल कर्मचारी, तोड़ दिया दम

    शुक्रवार रात वह फिर मुझे पीटने के लिए डंडा लेकर घूमने लगा। कहने लगा कि घर से निकल जाओ नहीं तो तुम्हें मार दूंगा। बेटी को लेकर कहा कि मैं इसके साथ रेप करूंगा और उसके कपड़े खींचने लगा। इस पर मैंने उससे डंडा छीनकर उसके सिर पर दे मारा। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद डंडे से लगातार उसे पीटती रही। इससे उसकी मौत हो गई।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img