इंदौर: इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई करते हुए राजपुताना ढाबे में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 7 लड़कियां और 8 लड़कों को पुलिस ने मोके से हिरासत में लिया है। पिछले कई महीनों से चल रहे इस अवैद्य धंधे के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नही लगी। इस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
गौरतलब है कि इंदौर में इसके पहले भी क्राइम ब्रांच में कई ऐसे ढाबों ओर स्पा सेंटर का खुलासा करते हुए कार्रवाई की है, जहां बड़े पैमाने पर देह व्यपार का करोबार चल रहा था। अब बाणगंगा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है, जहां कई महीनों से राजपुताना ढाबे में यह काम चल रहा था।
राविवर को हुई कार्रवाई में पुलिस ने 7 लड़कियों ओर 8 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़ाई युवतियों में अधिकतर इंदौर ओर आसपास के क्षेत्रों की है जो एक महिला के बुलाने पर आती थी। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्यवाई कर जांच पड़ताल कर रही है।


