Friday, January 16, 2026
More

    पुणे जा रहा था खरगोन का परिवार, हादसे में कार के उड़े परखच्चे, चार की मौत

    spot_img

    खरगोन: महाराष्ट्र में अहमदनगर-मनमाड़ रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 साल के मासूम सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जान गंवाने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के खरगोन के बताए जा रहे है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।

    ये भी पढ़ें- फंदे से झूली डॉक्टर की बेटी, साथी फोटो वायरल करने की दे रहे थे धमकी

    जानकारी के मुताबिक़, खरगोन के रहने वाले स्व. डॉ. दीपक तारे के परिवार के सदस्य कार से पूणे जा रहे थे। इसी दौरान शिर्डी और शनी सिगनापुर के बीच मनमाड़ हाइवे पर कार और महाराष्ट्र डिपो बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे चारों लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मरने वालों में 7 महीने का मासूम, दो महिला और एक पुरुष शामिल है।

    ये भी पढ़ें- सुपारी गोदाम में आगजनी, अंदर रखी तीन बाइक, मशीने और सामान ख़ाक

    परिजनों के अनुसार विपुल और उसकी पत्नी दोनों पुणे में प्राइवेट जॉब करते है। कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से खरगोन में रहते हुए वर्कफॉर्म होम कर रहे थे। सोमवार को उन्हें दोबारा कंपनी ज्वाइन करनी थीं। इसलिए रविवार सुबह करीब 8 बजे खरगोन निकले और दोपहर में मौत की खबर आ गई।

     

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img