29 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला TI, सट्टा खिलाने में करती थी मदद

0
2329

उज्जैन: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कानड़ की थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल आवेदक रितेश राठोर ने इस महीने की 11 तारीख को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि थाना प्रभारी कानड़ मुन्नी परिहार उस से दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है औऱ इस के लिए हर महीने 20 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है। जिसके बाद आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज डीएसपी राजकुमार शराफ़ के नेतृत्व में थाना कानड़ में आवेदक से 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए टीआई मुन्नी परिहार को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

फरियादी रितेश ने बताया कि थाना प्रभारी मुन्नी ने उससे पिछले महीने के बाक़ी 9 हज़ार औऱ चालू महीने के बीस हज़ार रुपये के हिसाब से कुल 29 हज़ार की मांग की थी। उसने बताया कि लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुक़सान होने से उसने वर्ष 2021 में उसने सट्टा चलाया था जिसका टीआई मुन्नी परिहार हर महीने 20 हज़ार रुपये लेती थी। अब वह सट्टा नहीं खिलाना चाहता लेकिन टीआई मैडम दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही है औऱ हर महीने 20 हज़ार रुपये माँगती है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here