कर्ज से परेशान प्यून ने की आत्महत्या, नहीं चुका पा रहा था मकान की किश्त

0
90

इंदौर: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में कर्ज नही चुका पाने के तनाव के चलते एक व्यक्ति ने अपने घर में जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक PHE में प्यून के पद पर कार्यरत था। मृतक के ऊपर उसके मकान का 8 लाख रुपये का कर्ज था जो कि वह नहीं चुका पा रहा था, इसलिए उसने मौत को गले लगा लिया। हालांकि, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

मृतक की पहचान उमेश भालसे के रूप में हुई है। उसकी 4 संतानें है, जिसमें 3 बेटियां औऱ एक बेटा है। मृतक की पत्नी रेखा और बेटे शिवम ने बताया कि उमेश ने 4 साल पहले एक बिल्डर से मकान लिया था, जिसकी किश्ते वह नही भर पा रहा था। उधारी बढ़ते ही जा रही थी, जिससे तनाव के चलते उसने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब दम घुटने लगा तो उसने जहर खाने की बात पत्नी को बताई, जिसके बाद पत्नी और। बेटा तत्काल उसे एमवाय अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here