दिल्ली पुलिस का ‘सज्जन’ इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ‘लुच्चा’ कांस्टेबल भी पकड़ाया

0
276

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल एक केस में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता जी गवाह से आरोपी बनाने की धमकी दी थी। ऐसा नहीं करने के लिए उसने साढ़े चार लाख रुपये मांगे थे। इंस्पेक्टर की पहचान सज्जन सिंह यादव जबकि कांस्टेबल की पहचान अमित लुच्चा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें-कस्टडी में भेजे गए रिश्वतखोर IAS अधिकारी, बंगले से मिली महंगी शराब की 17 बोतलें

CBI के अधिकारियों के मुताबिक, शिकायकर्ता ने बताया कि जालसाजी के एक मुकदमे में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी थी, जिसमें पीड़ित का नाम गवाह के तौर पर दर्ज था। इस केस में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सज्जन सिंह यादव ने पीड़ित से संपर्क किया और कहा कि साढ़े चार लाख रुपये नहीं देगा तो सप्लीमेट्री चार्जशीट में उसे आरोपी बना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  12वीं की छात्रा को कॉल कर बोलता था प्रिंसिपल, यूनिफॉर्म पहनकर मत आया करो स्कूल

इंस्पेक्टर सज्जन सिंह ने उसे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर बुलाया, जहां उसे कांस्टेबल अमित लुच्चा से मिलने के लिए कहा। शिकायत पर सीबीआई ने ट्रेप कर एयरपोर्ट से कांस्टेबल को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल की गिरफ्तारी के बाद CBI दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सज्जन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: पांच लाख की रिश्वत लेते IAS अफसर गिरफ्तार, प्रयागराज में नरसंहार

CBI के मुताबिक सज्जन यादव EOW में तैनात था लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि सज्जन कुमार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट में तैनात था। सीबीआई के अफसरों के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जांच पड़ताल की जाएगी कि क्या आरोपियों ने पहले भी किसी से रिश्वत लिया है?

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here