इंदौर: इंदौर में एक बिजनेसमैन की पत्नी ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। दोनों को एकसाथ कमरे में देख पत्नी ने जमकर हंगामा किया और दोनों की पिटाई कर दी। कई घंटे चले हंगामे के बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई। दरअसल, बिजनेसमैन को तारीख पर कोर्ट जाना था लेकिन वह अपनों गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच गया। मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर में शुक्रवार देर रात का है।
इंदौर के रहने वाले हेमंत मेहता ने बताया कि, 2018 में उसकी बेटी सुरभि की शादी सोनकच्छ के रहने वाले मयूर अकोदिया से हुई थी। मयूर का एग्रीकल्चर पार्ट्स मैन्युफेक्चरिंग और ट्रेडिंग का काम है। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। कई बार मयूर ने सुरभि को पीटा भी। लगातार बेटी के साथ हो रही मारपीट को लेकर हेमत मेहता उसे मई 2020 में अपने साथ इंदौर ले आए।
इंदौर आकर सुरभि ने पति मयूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सुरभि ने बताया कि पति के खिलाफ दर्ज कराए गए केस को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होना थी लेकिन वह कोर्ट ना पहुंचते हुए सीधे उसकी माशूका से मिलने पहुंच गया। इसकी जानकारी मुझे लगी तो मैं संचार नगर पहुंचीं। वहां दोनों एक ही रूम में मिले थे। हालांकि सुरभि के पिता हेमंत मेहता का कहना है कि बेटी के साथ उसके पति और गर्लफ्रेंड ने मारपीट की। उसके साथ एक रिेश्तेदार भी समझाने गया था।



