ड्राइवर सहित तीन लोगों पर मां-बेटे की गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, AC बस में हुई थी मौत

0
883

इंदौर: महाराष्ट्र के पुणे से मध्यप्रदेश के उज्जैन की ओर अशोका ट्रेवल्स की ए.सी.स्लीपर क्लास बस में से उतरने के बाद उज्जैन निवासी शिक्षिका और उनके 10 वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने बस प्रबंधन के साथ ही ड्रायवर और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। अब इंदौर पुलिस ने बस के दो ड्रायवर और एक कंडक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

Ashok travels

ये भी पढ़ें- ‘पूरी रात उलटी करते रहे दीपिका और आदित्य, कंडक्टर न नहीं रोकी बस’, बूढ़ी मां की आपबीती

दरअसल, उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र की वैद्य कालोनी में रहने वाली 38 वर्षीय शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल, 10 वर्षीय इकलौते बेटे आदित्यराज पटेल और अपनी माँ पुष्पा वर्मा के साथ पुणे से उज्जैन लौट रही थी। रास्ते मे सफर के दौरान लग्जरी बस में माँ दीपिका और बेटे आदित्य राज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और जी घबराने के साथ ही उल्टी करने लगे।

ये भी पढ़ें-  गोल गप्पे खा रही महिलाओं पर किया अश्लील कमेंट, दो समुदाय के बीच चले पत्थर

हालांकि, इस बात की जानकारी देकर उन लोगो ने ड्रायवर और कंडक्टर से प्राथमिक चिकित्सा की मांग की और जब हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने इलाज की सुविधा की मांग की। बावजूद इसके बस को वो दौड़ाते रहे और सुबह – सुबह सहायता के नाम पर उन्हें इंदौर के तीन इमली चौराहे पर रिक्शा में बिठा दिया।इधर,माँ पुष्पा वर्मा दीपिका और आदित्य को इलाज ले क्लिनिक ले गई लेकिन वहां से डॉक्टर ने उन्हें तुरंत इलाज के निजी अस्पताल भेज दिया। वही दोपहर दो बजे दीपिका और आदित्य की मौत इलाज के दौरान हो गई।वही पुलिस ने इस मामले में माँ पुष्पा वर्मा और भाई अजीत की शिकायत पर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें-  Web Story: घर में मिला सांपो का कुनबा, टाइल्स के नीचे मिले 23 सांप

पुलिस ने बस के दोनों ड्रायवर और कंडक्टर से अलग-अलग पूछताछ की। साथ सहयात्रियों के भी कथन लिए। जिसके बाद इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने ड्रायवर अनोखीलाल पिता रामनारायण निवासी मक्सी रोड, अशोक पिता मोहन सिंह निवासी धार और कंडक्टर ईश्वरलाल पिता राजाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।गैर इरादतन हत्या के मामले और लापरवाही बरतने को लेकर अब तीनो जेल में है। बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। संयोगितागंज थाना के जांच अधिकारी सत्यजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here