पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार पूर्व कलेक्टर, सरकार ने महत्वपूर्ण पद की दी थी जिम्मेदारी

0
799

अलवर: राजस्थान के अलवर में ACB ने IAS अधिकारी और जिले के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को पांच लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। ACB ने पहाड़िया के साथ ही RAS अफसर अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। ख़ास बात ये है कि आईएएस अफसर पहाड़िया दो दिन पहले ही अलवर कलेक्टर पद से रिलीव हुए हैं।

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति और गर्लफ्रेंड को रंगेहाथों पकड़ा, जमकर की पिटाई

ACB डीजी बीएल सोनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए 4 महीने के 16 लाख रुपये मासिक बंदी के रूप में रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाई गई।

ये भी पढ़ें- ड्राइवर सहित तीन लोगों पर मां-बेटे की गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, AC बस में हुई थी मौत

शिकायतकर्ता शनिवार सुबह रिश्वत के पैसे देने के लिए पहुंचा और पांच लाख रुपये अशोक सांखला को दिए अशोक सांखला ने दलाल नितिन शर्मा को इसे पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया के पास पहुंचाने के लिए कहा। दलाल पहाड़िया को पैसा देने जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में एसीबी ने उसे पकड़ लिया और पहाड़िया को कलेक्टर आवास से गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें-  गोल गप्पे खा रही महिलाओं पर किया अश्लील कमेंट, दो समुदाय के बीच चले पत्थर

दस दिन पहले ही राज्य सरकार ने पहाड़िया का ट्रांसफर अलवर कलेक्टर से विभागीय जांच आयुक्त के पद पर किया था। तीन दिन पहले वे कलेक्टर पद से रिलीव भी हो गए थे। विभागीय जांच आयुक्त पद काफी महत्वपूर्ण पद माना जाता है, क्योंकि यह विभिन्न गड़बड़ियों में फंसे अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़ी जांच का जिम्मा संभालता है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here