उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक ड्राइवर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते उसने ये कदम उठाया है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, बचने के लिए इधर से उधर भागती रही, फिर दे दिया धक्का
जानकारी के मुताबिक़, आनंद नगर का रहने वाला बहादुर सिंह थापा कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम का ड्राइवर था। शुक्रवार को उसने घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर के सामने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। आत्महत्या करने के पीछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- गाड़ी टकराने की बात को लेकर भिड़ी महिलाएं, जमकर चली चप्पलें
बताया जा रहा है कि बहादुर सिघ दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाला था। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।



