नवादा: बिहार के नवादा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। रामनवमी के चलते पुलिस अलर्ट पर है। इसी बीच पुलिस को हथियार सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसटीएफ और अकबरपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए है। वहीं, 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक एक पूर्व दारोगा का भतीजा भी है।
ये भी पढ़ें- स्कूल बस ने एक्टिवा सवारों को रौंदा, तीनों की मौत, बच्चे सुरक्षित
पुलिस के मुताबिक़, रामनवमी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर थी। इसी बीच पता चला कि दो हथियार सप्लायर ने मुंगेर के अवैध हथियार बनाने वाले से संपर्क किया और फरहा में होली के बाद मिनी गन फैक्ट्री की शुरुआत की है। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें टीम को बड़ी सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला ज़िंदा कारतूस, जा रहा था बेंगलुरु
पुलिस ने STF के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने पांच निर्मित पिस्टल, चार अर्धनिर्मित पिस्टल, 13 मैगजीन, 10 मोबाइल, 100 जिंदा कारतूस समेत 50 से अधिक चाकू बरामद किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।


