Monday, December 1, 2025
More

    पत्नी से झगड़े के बाद बच्चों को लेकर नदी में कूदा पति, मासूमों की मौत

    spot_img

    नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक पति ने अपने दो बच्चों के साथ नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि पत्नी से झगड़े के बाद पति ने ये कदम उठाया है। घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। गोताखोरों की मदद से युवक को बचा लिया गया है लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो साल का बेटा और चार साल की बेटी शामिल है।

    ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के नाम से स्कूल संचालक को धमकी, कॉल कर कहा- ‘सोमवार को उठा लूंगा’

    सोहागपुर के गुदंरई के रहने वाले राजेश अहिरवार ने तीन दिन पहले पत्नी से मारपीट की थी। पत्नी के पैर में चोट आई थी। राजेश ने उसे नर्मदापुरम के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 4 बजे पति-पत्नी का अस्पताल में झगड़ा हुआ। राजेश ने पत्नी से कहा था- मैं बच्चों के साथ आत्महत्या करने जा रहा हूं…।

    ये भी पढ़ें- डर था पिता जमीन किसी और दे देंगे, दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

    इसके बाद वह पैदल ही 2 साल के बेटे सार्थक और 4 साल की बेटी ओमवती को साथ लेकर निकल गया। एक राहगीर ने उसे नर्मदा पुल से छलांग लगाते हुए देखा तो डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उसका रेस्क्यू किया। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img