सीढ़ियों से गिरना बता रहे थे मौत का कारण, अंत्येष्टि से पहले खुला जघन्य अपराध का राज

0
87

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में 6 सितंबर को एक महिला की मौत हो गई थी। परिवार के लोग उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने मौत का कारण सीढ़ियों से गिरना बताया था। वे लोग उसका शव घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई। सभी ने इसे हादसा ही मान लिया लेकिन अंत्येष्टि से पहले इस जघन्य अपराध का राज खुला और पता चला कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने जांच की तो मामला पूरी तरह से साफ़ हो गया।

ये भी पढ़ें- BEd की परीक्षा में नक़ल करती पकड़ी गई छात्रा, हथेली पर लिखे थे उत्तर

पुलिस के मुताबिक़, शुरुआत में महिला के ससुरालवाले मौत का कारण सीढ़ियों से गिरना बता रहे थे। परिवार के लोगों ने इसे सच भी मान लिया। अस्पताल से उसका शव घर भी ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी हो गई। इसी बीच ससुराल वालों के अलग-अलग जगह से गिरने की बात सुनकर उसके पिता को शक हुआ। उन्होंने महिला के गले से कपडा हटाया तो हत्या का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें-  सांप के डंसने पर बाबा के पास ले गए परिजन, दो मासूमों की हो गई मौत

इसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंदसौर भिजवाया। इस मामले में पुलिस को भी शुरू से ही शक था। पुलिस को ये बात गले नहीं उतर रही थी। ऐसे में पुलिस को भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार था। पीएम रिपोर्ट में साफ हो गया कि महिला की हत्या ही हुई है। अब पुलिस को आरोपी की तलाश थी। पुलिस को महिला के जेठ पर शक था। पुलिस ने उसे उठाया और सख्ती से पूछा तो उसने सबकुछ बता दिया।

ये भी पढ़ें-  भीषण सड़क हादसे में 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

पुलिस पूछताछ में आरोपी जेठ ने बताया कि वह परिवार से अलग रहता है। शराब का आदी है, इसलिए पत्नी उसे छोड़कर चली गई। धुंधड़का में पिता और छोटा भाई मिलकर ढाबा चलाते हैं। धुंधड़का में जानवरों का बाजार लगने की वजह से शनिवार और रविवार को पिता के ढाबे पर काम करने जाता था। इसके बदले कुछ पैसे मिल जाते थे।

ये भी पढ़ें-  सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत, कॉल करती रही बेटी

हफ्ते में दो से तीन दिन पिता के घर ही रहता था। उसने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में सोने का बहाना बनाकर ऊपर वाले कमरे में चला गया। कुछ देर बाद छोटे भाई की पत्नी छत पर कपड़े सुखाने पहुंची। उसके साथ रेप किया। उसने विरोध किया तो पहले उसे गला दबाकर मारा, इसके बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here