भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल के जेपी अस्पताल की लिफ्ट में दो बच्चे फंस गए। करीब आधे घंटे बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे। बच्चों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रबंधक को सूचना दी। इसके बाद लिफ्टमैन की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना सोमवार शाम की है। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
ये भी पढ़ें- SDM-तहसीलदार को बंधक बनाकर पीटा, शराब माफियाओं ने किए हवाई फायर
जानकारी के मुताबिक़, शाम करीब पांच बजे दो बच्चे खेलते हुए लिफ्ट में चढ़ गए थे। उनके बटन दबाते ही लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट नहीं चलने और दरवाजा नहीं खुलने से बच्चे डर गए और रोने-क्जिलाने लगे। आवाज सुन आसपास के लोगों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन प्रयास फेल होने पर अस्पताल प्रबंधक को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- SDM-तहसीलदार को बंधक बनाकर पीटा, शराब माफियाओं ने किए हवाई फायर
इस मामले में अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल प्रबंधक को सूचना देने के करीब 15 मिनट बाद लिफ्टमैन नजर आया। उसने मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकाला। करीब आधे घंटे बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे।



