लोकायुक्त की कार्रवाई, MPEB का JE रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
86

इंदौर: लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के JE को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियरिंग ने बिजली चोरी के प्रकरण में सेटलमेंट के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, उसकी किसमत खराब निकली और रिश्वत की पहली क़िस्त लेते हुए वह पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- SDM-तहसीलदार को बंधक बनाकर पीटा, शराब माफियाओं ने किए हवाई फायर

फरियादी सुजात खान ने बताया कि मार्च 2021 में उसके घर के मीटर को लेकर बिजली कंपनी ने 82 हजार का चालान बनाया था। पैसे ना होने के कारण उसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था, जिसके बाद उसने 30 हजार रुपये जमा किए थे। इस पर उसकी बिजली चालू कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें-  मार्बल व्यापारी के घर 8 लाख की चोरी, काम मांगने आई युवती ने साथियों के साथ की वारदात

फरियादी ने आजाद नगर जोन पर पदस्थ गया प्रसाद वर्मा के ड्राइवर ग्यासुद्दीन के माध्यम से संपर्क किया और 40 हजार में प्रकरण को निपटाने पर बात हुई। बाद में मामला 39 हजार में सेटल हो गया। इसी की 10 हजार रुपये की पहली क़िस्त देने फरियादी पहुंचा था। इस दौरान लोकायुक्त ने JE को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here