अचानक बिगड़ा मौसम, सीहोर में उतारा गया कमलनाथ का हेलीकॉप्टर

0
113

सीहोर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मौसम खराब होने के कारण सीहोर के कॉलेज ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर उतारा गया। वहां से वह सड़क मार्ग से भोपाल पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल की लिफ्ट में फंसे दो बच्चे, रोने की आवाज सुनकर लिफ्टमैन ने निकाला

दरअसल, कमलनाथ आज इंदौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के निवास पर जाकर उनके दिवंगत पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला को श्रद्धांजलि दी। यहां से वह नलखेडा पहुंचे और देवी बगलामुखी के दर्शन किए। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें-  SDM-तहसीलदार को बंधक बनाकर पीटा, शराब माफियाओं ने किए हवाई फायर

इस दौरान उनके साथ जेपी अग्रवाल और मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद थे। इसी बीच अचानक मौसम खराब हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई। इसे देखते हुए सीहोर के कॉलेज ग्राउंड में उनका हेलीकॉप्टर उतारा गया। यहां से वह सड़क के रास्ते भोपाल रवाना हुए।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here